शिवपुरी के पुराने बस स्टैंड पर स्थित बाबा पान भंडार पर बुधवार रात एक गंभीर घटना सामने आई। दुकान संचालक से शराब के लिए पैसे मांगने और मना करने पर तीन युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। घटना में कुश तिवारी, आकाश नगेले और एक अन्य युवक शामिल थे। आरोपियो
.
फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी कुश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के अनुसार, मामले के अन्य दो आरोपी आकाश नगेले और एक अन्य युवक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।