डीग नहर किनारे पड़ा व्यक्ति का शव।
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र के गांव डीग के पास से गुजरने वाली नहर के किनारे शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे
.
पहचान से जुड़ा दस्तावेज नहीं मिला
सदर थाना पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 से 36 वर्ष के बीच है। शव की तलाशी लेने पर उसकी पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने आसपास के गांवों में पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि मृतक की पहचान हो सके। शव किस परिस्थिति में नहर के किनारे पहुंचा, यह भी जांच का विषय है।
शव पर नहीं मिले चोट के निशान
सदर थाना प्रभारी उमेश ने बताया कि थाने में सूचना डायल 112 के माध्यम से प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में शव पर कोई गहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस इसे हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना, सभी संभावनाओं से जोड़कर जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक की पहचान के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।