अमित यादव | कासगंजकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
कासगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन।
कासगंज में शुक्रवार को होली के अवसर पर बारहद्वारी में विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवियों और राजनीतिक दलों ने अपने-अपने कैंप लगाए।
शहर के लोग इन कैंपों पर पहुंचे और एक-दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। पूरे देश में जहां होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं कासगंज के लोगों ने भी इस पर्व को उत्साह के साथ मनाया।

समाजसेवी हरवीर भारतीय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है और एक सकारात्मक संदेश जाता है।
