Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeहरियाणाकैथल में होली पर हादसों-झगड़ों में 4 की मौत: 60 से...

कैथल में होली पर हादसों-झगड़ों में 4 की मौत: 60 से ज्यादा घायल, नशेड़ियों का तांडव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल – Kaithal News


कैथल के सिविल अस्पताल में घायल को एम्बुलेंस से उतारते परिजन व अन्य।

हरियाणा के कैथल जिले में फाग(होली) के दिन खुशियों का रंग खून में बदल गया। पूरे जिले में सड़क हादसों और लड़ाई-झगड़ों की घटनाओं की बाढ़ आ गई। शराब, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए।

.

जिलेभर में कुल 40 अलग-अलग मामले सामने आए, जिनमें 25 सड़क हादसे और 15 लड़ाई झगड़े के शामिल हैं। इन घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन गंभीर घायलों को रेफर किया गया है। शराब और लापरवाही के कारण कई परिवारों को अपनों को खोना पड़ा। हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

अस्पताल में दाखिल घायलों का इलाज करते डॉक्टर।

नशे में धुत लोगों ने मचाया तांडव

होली के दौरान नशे में धुत लोगों ने सड़क पर मौत का तांडव मचाया। किसी ने तेज रफ्तार में गाड़ी पलटा दी, तो किसी को किसी वाहन ने कुचल दिया। कई जगहों पर बाइक और कारें पेड़ों या खंभों से जा टकराई।

इन चार लोगों की हुई मौत

बिहार का रहने वाला 45 वर्षीय रविंद्र पुत्र जगदीश।

गुहना का रहने वाला 42 वर्षीय राधेश्याम पुत्र हरिचंद।

क्योड़क का रहने वाला 16 वर्षीय देवांशु पुत्र संजय।

क्योड़क का रहने वाला 16 वर्षीय अमरिंद्र पुत्र हुक्म सिंह।

सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाती पुलिस।

सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाती पुलिस।

घायलों से भरा अस्पताल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

होली के दिन नागरिक अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। सड़क हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पताल पहुंचते रहे। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घायलों के इलाज में जुटे रहे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कई गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। शराब और लापरवाही के कारण कई परिवारों को अपनों को खोना पड़ा। हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

यह घटनाएं एक बार फिर सबक देती हैं कि त्योहार को खुशी से मनाना चाहिए, न कि उसे लापरवाही और नशे की भेंट चढ़ाना चाहिए।

कहीं झगड़ा, कहीं डीजे विवाद बना मारपीट का कारण

इस बार होली जश्न से ज्यादा मातम का दिन बन गई।शराब के नशे में लोग सड़क पर हुड़दंग मचाते दिखे। कई जगहों पर डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। कहीं गली-मोहल्लों में हुए झगड़ों में लाठी-डंडे चले, जिससे कई लोग घायल हो गए। जिनको एम्बुलेंस और पुलिस की डायल 112 गाड़ी हॉस्पिटल लेकर आई, जिनमें कई गंभीर रूप से घायल हो हुए और उचित इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।

शराब पीकर गाड़ी चलाना लापरवाही

पुलिस के अनुसार, सड़क हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना था। तेज रफ्तार और लापरवाही ने कई जिंदगियों को तबाह कर दिया।नशे में धुत युवकों ने बाइक स्टंट किए, जिससे कई जगह हादसे हुए। कुछ मामलों में बाइक सवार खुद सड़क किनारे लगे पेड़ों और खंभों से टकरा गए।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने होली के मद्देनजर पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने नियमों को ताक पर रख दिया। पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही झगड़ों और मारपीट की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular