फरीदाबाद में ड्राइवरों की जांच करती ट्रैफिक पुलिस।
फरीदाबाद जिले में होली के दिन ट्रैफिक पुलिस ने अपनी ड्यूटी से समझौता नहीं किया। जहां पूरा देश रंगों में डूबा था, वहीं सफेद वर्दी में पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहे। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी।
.
भाईचारे और सौहार्द से मनाए त्योहार
ट्रैफिक इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न सिर्फ ड्राइवर के लिए, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरनाक है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि होली का त्योहार भाईचारे और सौहार्द से मनाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं और दुर्घटनाओं से बचें।
फरीदाबाद में वाहन की जांच करती ट्रैफिक पुलिस।
हुड़दंग मचाने वालों सख्त कार्रवाई
इंचार्ज ने चेतावनी दी कि शराब पीकर वाहन चलाने या हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर फरीदाबाद का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।