सरफराज वारसी | बाराबंकी13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पोगेन्द्र कुमार मिश्रा का फाइल फोटो।
बाराबंकी में 350 रुपए के लिए एक युवक की जान चली गई। पोगेन्द्र कुमार मिश्रा नाम का युवक टिकैत नगर थाना क्षेत्र के सुलतान मुई प्रसाद गांव का रहने वाला था। घटना 12 मार्च की शाम 6:30 बजे की है। पोगेन्द्र अपने पैसे वापस मांगने राम कुमार के घर गया था। राम कुमार ने न सिर्फ पैसे देने से मना कर दिया, बल्कि उसकी पिटाई भी शुरू कर दी। किसी तरह पोगेन्द्र वहां से भागकर घर पहुंचा।
इसके बाद राम कुमार उर्फ रामू, मनीष, सोनू और कल्लू के बेटे अम्बरीष व मोहन लाठी-डंडों से लैस होकर पोगेन्द्र के घर पहुंच गए। वहां उन्होंने पोगेन्द्र और उसके पिता राकेश कुमार की जमकर पिटाई की। आरोपियों ने पोगेन्द्र को अपने साथ ले जाकर घर में बंधक बना लिया और मारपीट की। बाद में उसे छोड़ दिया, लेकिन जान से मारने की धमकी दी।

दोपहर करीब 2 बजे आरोपियों ने अस्पताल के पास फिर से पोगेन्द्र की पिटाई की। इस घटना से आहत पोगेन्द्र ने अगली सुबह घर के पीछे खेत में लगे पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने इस पूरी घटना का ऑडियो-वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रखा था। ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा गया।