Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में पुलिस कर्मी को मारी ईंट: प्रॉपर्टी विवाद में गए...

करनाल में पुलिस कर्मी को मारी ईंट: प्रॉपर्टी विवाद में गए थे; महिला ने किया हमला, ग्रामीणों ने दी गाड़ी जलाने की धमकी – Karnal News



करनाल में झगड़े की सूचना पर एक गांव में गई पुलिस टीम पर महिला ने ईंट से हमला कर दिया। विवाद प्रॉपर्टी को लेकर था। झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज भी की और धमकी भी दी कि अगर वे वहां से नहीं हटे तो उनकी गाड़ी में आग लगा देंगे। पुलिस न

.

प्रॉपर्टी विवाद में पहुंची थी पुलिस, दोनों पक्षों में कहासुनी

घटना करनाल जिले के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के गांव नेवल की है। वीरवार को यहां एक संपत्ति विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी, जिस पर ERV-413 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को पहले से ही इस मामले की शिकायत मिली हुई थी, इसलिए टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को समझने की कोशिश की।

वहां दोनों पक्ष आमने-सामने खड़े थे और आपस में बहस कर रहे थे। पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान माहौल बिगड़ गया।

महिला ने पुलिसकर्मी के घुटने पर मारी ईंट, दी धमकियां

पुलिस के अनुसार, जब टीम ने झगड़े को रोकने का प्रयास किया तो एक पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान बलबीर की पत्नी ने गुस्से में ईंट उठाकर SPO रमेश कुमार के घुटने पर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इसके अलावा मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच की और धमकी दी कि अगर वे तुरंत वहां से नहीं गए तो उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया जाएगा।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में बलबीर, उसकी पत्नी, बेटी, बेटे और रामकिशन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कुंजपुरा थाने में धारा 191(3), 190, 61(2), 351(2), 221, 121(1), 132 BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

हमले में घायल SPO रमेश कुमार की हालत नॉर्मल बताई जा रही है। पुलिस विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular