सिविल अस्पताल में दाखिल धर्मेंद्र जानकारी देते हुए।
पंजाब के लुधियाना में एक ड्राइवर पर एक युवक द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू युवक के पेट पर लगा जिस कारण उसकी हालत खराब हो गई। खून से लथपथ युवक को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसे डाक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया।
.
शौचालय नहीं दिखा तो खुले में करने लगा पेशाब
जानकारी देते हुए पीड़ित धर्मेंद्र ने कहा कि वह ईडब्ल्यूएस कालोनी का रहने वाला है। उसे तेज पेशाब आया तो पास में कोई शौचालय नहीं था। इसलिए वह खाली जगह पर खुले में पेशाब करने लगा। अचानक से एक कार में सवार लड़का गाड़ी से उतरा और गालियां दी।
चाकू लगने से पेट की चर्बी आई बाहर
धर्मेंद्र मुताबिक उसने उस युवक से कहा भी कि उसे पता नहीं था गलती से उसने पेशाब कर दिया लेकिन गुस्से में आए युवक ने कार से खंजर (बड़ा चाकू) निकाला और मारपीट कर पेट में घोंप दिया। चाकू मारने वाला युवक मौके से भाग गया। खून से लथपथ हालत में उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। चाकू इतना गहरा लगा है कि पेट के अंदर की चर्बी तक बाहर आ गई।
हमला करने वाले उस युवक को उसने पहले कभी नहीं देखा। इस मामले में वह पुलिस शिकायत करेगा ताकि हमलावर पर कार्रवाई हो सके।