हरियाणा के सिरसा शहर में होली के दिन ऑटो मार्केट क्षेत्र में बीच सड़क पर हुड़दंगबाजी करनी तीन युवकों को महंगी पड़ गई। शहर थाना पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इन युवकों पर गाली-गलौच करने का भी आरोप है।
.
पुलिस को दी शिकायत में एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया है कि वह अपने साथी पुलिसकर्मी आत्माराम, राजेश, सुरेंद्र व ड्राइवर पंकज के साथ गश्त पर कंगनपुर रोड से होते हुए ऑटो मार्केट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान देवीलाल पार्क के पास पहुंचे तो बीच सड़क पर सरेआम तीन युवक आपस में शोर करते हुए गू-थम-गुथा हो रहे थे। इससे आमजन को परेशानी हो रही थी। उन्होंने गाड़ी रोककर साथी कर्मचारियों की मदद से तीनों युवकों को काबू करके उनसे पूछताछ की। इन तीनों ने अपना नाम कल्याण नगर स्थित जाेगा सिंह की ढाणी निवासी प्रताप उर्फ कटोरा, कीर्ति नगर निवासी गगन उर्फ गोलू और परशुराम नगर निवासी सुभाष बताया। तीनों पर पुलिस ने सरेआम हुड़दंगबाजी व गाली गलौच करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 194(2) के तहत केस दर्ज कर लिया।