अंबाला के थाना साहा क्षेत्र की एक महिला होली पर लापता हो गई। अंबाला बस स्टेंड से महिला लापता हुई है। महिला के पति ने इस पूरे मामले में पुलिस को सूचना दी है। सूचना पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर महिला की तलाश में जुट गई है। थाना लाडवा निवासी कमलेश कुम
.
मायके की कहकर निकली
पत्नी ने अपने मायके जाने के लिए अपनी सास से कहा कि मेरा भाई साहिल मुझे लेने साहा बस स्टैन्ड पर आया हुआ है। मैं अपने भाई के साथ मायके जाना है। यह कह कर वह बस से उतर गई। लेकिन, मायके नहीं पहुंच सकी। सभी रिशतेदारों के यहां भी तलाश कर लिया है। वहीं, सूचना पर महिला के मायके वाले भी ससुराल पहुंच गए। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी है।
पति बोला की कोई लड़ाई नहीं
पति ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच काफी प्रेम था। वह आपस में खूब खुश रहा करते थे। कभी लड़ाई नहीं करते थे। कहीं भाग जाने का मामला नहीं हो सकता है। उसके साथ कोई अनहोनी ही हुई है।