पुलिस आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लखनऊ में रहने वाली मां-बेटी को मुंबई और मध्यप्रदेश में रहने वाले युवक अश्लील मैसेज भेज रहे हैं। यही नहीं अकेले में न मिलने पर जान से मारने की धमकी के साथ बेटी के साथ रेप करने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह निर्भया कांड और कलकत्ता का डॉक्
.
आरोपियों के पास कैसे पहुंचा नंबर आलमबाग निवासी महिला का आरोप है कि कुछ दिनों उसके मोबाइल पर अश्लील और धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि मैसेज मध्यप्रदेश के खैरी तहसील खैरलंजी निवासी मयंक अग्रवाल और मुंबई महलकारी चॉल निवासी नितिन तिवारी, रजनीकांत और एक अन्य युवक वाट्सएप पर मुझे और बेटी को गंदे-गंदे मैसेज भेज रहे हैं। पीड़िता का कहाना है कि आरोपियों के पास उनका नंबर कैसे पहुंचा, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। लोकलाज के चलते पहले चुप रही, लेकिन इन लोगों की सीमापार होने पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही जांच की जा रही है कि आरोपी महिला के परिवार को कैसे जानते है और नंबर कैसे मिला। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।