मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 17 से 22 मार्च तक वाराणसी (काशी) और अयोध्या तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा के लिए विशेष तीर्थ ट्रेन 17 मार्च, सोमवार को सुबह 8 बजे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
.
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी एसडीएम, निगम कमिश्नर, सभी जनपद सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के चयनित तीर्थयात्रियों को 17 मार्च को सुबह 7 बजे तक छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि यात्रियों को ट्रेन में बैठाने की पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराई जाए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाती है। इस बार यात्रियों को वाराणसी और अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।