नांगल चौधरी में गली में बारिश का पानी भरने पर प्रदर्शन करते बच्चे व अन्य
हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शुक्रवार देर शाम को भी कई जगहों पर ओलावृष्टि व बारिश हुई। नांगल चौधरी तथा महेंद्रगढ़ में करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई, जबकि नांगल चौधरी के आसपास गांवों में छोटे ओले भी पड़े। आधा घंटे हुए तेज
.
जिला महेंद्रगढ़ के किसानों के सर से संकट के बादल छंटे नहीं हैं। गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार शाम को फिर से जिला में अनेक जगहों पर तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई। शुक्रवार शाम को नांगल चौधरी कस्बा में करीब आधा घंटा बादल बरसे। वहीं यहां पर छोटे ओले भी गिरे। इसके अलावा नांगल चौधरी के अनेक गांवों में ओलावृष्टि होने के समाचार हैं। महेंद्रगढ़ शहर व आसपास भी कई देर तक बारिश हुई, जबकि सतनाली व अटेली में मध्यम बारिश हुई। सतनाली के एक दो गांव में ओले भी पड़े।
नांगल चौधरी में पड़ रहे ओले
अभी नहीं कटी सरसों की फसल
किसान अजीत, रणजीत सैनी व रोहताश ने बताया कि अभी सरसों की 70 प्रतिशत फसल खेतों में खड़ी हुई है। किसान कटाई पर लगे हुए हैं, मगर बीच में होली का त्योहार आने की वजह से किसानों ने कटाई रोक दी थी। वहीं धुलेंडी पर तेज बारिश व ओलावृष्टि हो गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सरसों के साथ-साथ गेहूं व चने की फसल में भी नुकसान हुआ है।
नांगल चौधरी कस्बा में भरा पानी
दूसरी ओर नांगल चौधरी कस्बा में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इस तेज बारिश की वजह से नांगल चौधरी कस्बा की कई गलियों में पानी भी जमा हो गया। जो सुबह तक नहीं निकला। जिससे गुस्साए लोगों ने गली में खड़े होकर प्रदर्शन भी किया।