Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeपंजाबपाकिस्तान में भारतीय गीतों पर डांस पर प्रतिबंध: अनैतिक व अश्लील...

पाकिस्तान में भारतीय गीतों पर डांस पर प्रतिबंध: अनैतिक व अश्लील बताया; पंजाब प्रांत के उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश – Amritsar News


पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान हिंदी गीतों पर डांस करती छात्राएं।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी कॉलेजों में भारतीय गानों पर डांस करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके तहत कॉलेजों में फेयरवेल, खेलकूद प्रतियोगिताओं (स्पोर्ट्स गाला) और अन्य कार्यक्रमों में छात्रों और शिक्षकों द्वारा भा

.

पंजाब सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन्स (कॉलेज) द्वारा जारी आधिकारिक सर्कुलर में कहा गया है कि कॉलेज शिक्षा पवित्र स्थान है और वहां इस तरह की गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। आदेश का पालन न करने पर कॉलेज के प्रिंसिपल, डिप्टी डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान के उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश।

सरकार ने कहा- अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं

पाकिस्तान सरकार का कहना है कि भारतीय गानों पर डांस करना कॉलेजों में “अनैतिक गतिविधियों” को बढ़ावा देता है। इसलिए प्रशासन को सख्ती से इन आयोजनों पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में और संगीत बेहद लोकप्रिय हैं। युवा अक्सर बॉलीवुड गानों पर डांस करते हैं, लेकिन सरकार की इस कार्रवाई के बाद अब शैक्षणिक संस्थानों में इस पर रोक लगाई गई है।

बीते दिनों होली खेलने पर हुई थी कार्रवाई

बीते माह पाकिस्तान में कराची की दाऊद यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में होली खेलने पर हिंदू और मुस्लिम छात्रों पर FIR दर्ज करा दी गई थी। 21 फरवरी को दोनों समुदाय के कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में होली का त्योहार मनाया था। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने होली खेलने वाले हिंदू व मुस्लिम स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। इतना ही नहीं, कई अन्य के को नोटिस भी भेजे गए थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular