चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2025 का बिगुल बजने में अब सिर्फ 7 दिन रह गए हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। इस वक्त सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में व्यस्त हैं। इस बार हर टीम नए रूप में नजर आने वाली हैं। ऐसे ये देखना दिलचस्प होगा कि टीमों की प्लेइंग 11 में कौन-कौन से प्लेयर्स शामिल होते हैं। इस बीच हम आपको बताएंगे कि आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की बेस्ट प्लेइंग XI क्या हो सकती है। इस सीजन वो अपनी प्लेइंग XI में किन प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं। 2024 में पहली बार CSK के कप्तान बने रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई में सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई, लेकिन इस सीजन वो अपनी कप्तानी में छाप छोड़ना चाहेंगे। कुल मिलाकर देखें तो इस सीजन के लिए उनके पास एक अच्छी टीम है। गायकवाड़ के पास एक ऐसी टीम है जो इस सीजन का खिताब जीत सकती है।
क्या इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे एमएस धोनी?
सीजन शुरू होने से पहले सभी के मन एक सवाल ये है कि, धोनी किस नम्बर पर बैटिंग करेंगे। चाहे धोनी 40 साल के हों या 43 साल के, वह अगर टीम में हैं, तो यह तय है कि वो प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। भले ही वह अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम में उनकी मौजदूगी से ही विपक्षी टीम डर जाती है। पिछले साल, उन्होंने आखिरी के ओवर्स में शानदार बैटिंग की थी और 14 मैचों में 53 की औसत और 220 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। कुछ लोगों का मानना है कि धोनी का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया जा सकता है, लेकिन क्या कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ऐसा करेंगे ये देखना दिलचस्प होगा।
इन प्लेयर्स को मौका मिलना तय
इसके अलावा, कप्तान रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और अश्विन की भी प्लेइंग XI में जगह पक्की मानी जा रही है। अश्विन 10 साल बाद CSK के लिए खेलेंगे और वहां शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। सीएसके के लिए 121 मैचों में, अश्विन ने 6.66 की इकॉनमी से 120 विकेट लिए हैं। ओपनिंग स्लॉट के लिए दोनों कीवी ओपनर के बीच टक्कर होगी। ऐसा लग रहा है कि रचिन रवींद्र डेवोन कॉनवे से थोड़ा आगे हैं। रचिन न केवल टॉप ऑर्डर के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, बल्कि वो गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं। रचिन ने अब तक 10 IPL मैचों में 22 की औसत और 160 के स्ट्राइक-रेट से 222 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले साल उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी।
तेज गेंदबाजी बन सकती है चेन्नई के लिए कमजोरी
हमेशा की तरह इस सीजन के लिए CSK के पास टूर्नामेंट की सबसे मजबूत स्पिन गेंदबाजी अटैक है। लेकिन तेज गेंदबाजी एक ऐसा डिपार्टमेंट है जो कप्तान गायकवाड़ की टेंशन बढ़ा सकती है। मथीशा पथिराना निश्चित रूप से तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंग, लेकिन वहां उनका साथ कौन देगा ये कहना मुश्किल है। सैम करन एक ऑप्शन हैं, लेकिन फिर यह देखना होगा कि विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम में उनकी जगह बनती है या नहीं। अंशुल कंबोज और गुरजपनीत सिंह भी उनका साथ दे सकते हैं, जबकि जेमी ओवरटन भी एक ऑप्शन हैं। वहीं खलील अहमद भी उनके पास हैं, जो चेन्नई की पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी, आर अश्विन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, अंशुल कंबोज
यह भी पढ़ें
IPL के नंबर 1 कप्तान हैं एमएस धोनी, इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम
‘मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’- RCB से जुड़ते ही विराट कोहली ने दिखाए अपने तेवर
Latest Cricket News