Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
HomeबॉलीवुडDavid Warner is making his debut in the film industry | फिल्म...

David Warner is making his debut in the film industry | फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं डेविड वार्नर: तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड में नजर आएंगे, 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वार्नर क्रिकेट के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में नजर आएंगे। वॉर्नर, तेलुगु फिल्म डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग एक्शन-ड्रामा ‘रॉबिनहुड’ से डेब्यू कर रहे हैं। वार्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करने को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में नजर आएंगे डेविड वार्नर

डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग तेलुगु एक्शन रॉबिनहुड का प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है। प्रोडक्शन हाउस ने शनिवार को ऑफिशियली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा में वेलकम किया।

प्रोडक्शन हाउस ने शेयर किया पोस्टर

एक्स हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस ने वार्नर का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि क्रिकेट ग्राउंड पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद। अब डेविड वार्नर का सिल्वर स्क्रीन पर आने का समय आ गया है। हम डेविड वार्नर को एक एक्साइटिंग कैमियो के रूप में पेश कर रहे हैं।

रॉबिनहुड 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर डेविड वार्नर ने कहा, इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया। मैं भारतीय सिनेमा में आ रहा हूं। फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।

प्रोड्यूसर वाई रविशंकर ने दी थी जानकारी

इससे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर वाई रविशंकर ने इसकी जानकारी दी थी। एक प्रमोशन इवेंट के दौरान प्रोड्यूसर से उनकी फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के बारे में अपडेट मांगा गया था। तब उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने फैंस की खुशी के लिए फिल्म में कैमियो किया है। इस दौरान प्रोड्यूसर ने डायरेक्टर की परमिशन के बिना इसकी जानकारी शेयर की थी। इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला से माफी भी मांगी थी।

फिल्म के प्रोड्यूसर वाई रविशंकर ने शेयर की थी जानकारी

फिल्म के प्रोड्यूसर वाई रविशंकर ने शेयर की थी जानकारी

तेलुगु एक्टर नितिन होंगे लीड रोल में

फिल्म रॉबिनहुड में एक्टर नितिन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें नितिन एक चोर की भूमिका में हैं, जो अमीर घरों से चोरी करके गरीबों में उस धन को बांट देता है। फिल्म में एक्टर के किरदार का नाम हनी सिंह है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular