पीलीभीत16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के मडरिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 40 वर्षीय लालता प्रसाद ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना उस समय हुई जब मृतक के परिजन होली मिलने गांव में गए हुए थे। लालता प्रसाद घर पर अकेले थे। उन्होंने इसी दौरान अंगोछे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने लालता प्रसाद का शव फंदे पर लटका देखा।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची न्यूरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई रमेश ने बताया कि लालता प्रसाद अपने परिवार के साथ गांव में ही अलग मकान में रहते थे।
मृतक के परिवार में पत्नी हीरा देवी, चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। होली के त्योहार पर हुई इस घटना ने परिवार की सारी खुशियों को मातम में बदल दिया है।