बक्सर में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर-चुन्नी मार्ग की है। मृतक की पहचान चुन्नी गांव निवासी संजय चौबे के बेटे प्रेम प्रकाश चौबे के रूप में हुई है। प्रेम प्रकाश जिला मुख्यालय से अपने गांव लौट रहा था। पवनी-कमरप
.
राहगीरों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।