Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeहरियाणाभिवानी में होली दहन देख रहे व्यक्ति को कुचला: तेज रफ्तार...

भिवानी में होली दहन देख रहे व्यक्ति को कुचला: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हिसार में करवाया भर्ती, नहीं आया होश – Bhiwani News



भिवानी के गांव भानगढ़ में होली दहन देख रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान के आधार पर कार चा

.

भिवानी के गांव भानगढ़ निवासी दलीप सिंह ने जुई कला पुलिस थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 15 मार्च की रात करीब पौने 11 बजे वह गांव भानगढ़ में होली का दहन स्थल के पास खड़ा था। वहीं पर उसका भाई लाल सिंह व गांव के कई अन्य व्यक्ति भी खड़े हुए थे। उसी समय गांव का एक व्यक्ति अपनी गाड़ी को लेकर तेज गति में लापरवाही से चलाता हुआ आया। उसने अपनी गाड़ी से सीधी टक्कर उसके भाई लाल सिंह को मार दी।

अभी तक नहीं आया होश उसने बताया कि गाड़ी की टक्कर से उसके भाई लाल सिंह को काफी चोट आई। जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घायल को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसने कहा कि अभी तक उसके भाई को होश नहीं आया है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। सूचना पाकर अस्पताल में पहुंची तो चिकित्सकों ने घायल को बयान के लिए अनफिट घोषित कर दिया। वहीं घायल के भाई की बयान पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular