Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeछत्तीसगढबड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला: रायगढ़ में घरेलू...

बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला: रायगढ़ में घरेलू विवाद के बाद ली जान, सिर पर डंडे से वार; आरोपी गिरफ्तार – Raigarh News


घटना के बाद जूटमिल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार रात दोनों ने साथ में बैठकर शराब पीया और घर लौटने के बाद घरेलू बात पर बहस करने लगे। जिसके बाद सुशील दास ने निर्मल दास का डंडे से मार-मारकर हत्या कर दी।

.

मामला जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम तरकेला डीपापारा का है। होली के दिन 3 भाइयों के परिवार ने मिलकर त्योहार मनाया और रात में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पिता ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन बड़े बेटे ने छोटे बेटे के सिर पर वार कर दिया।

छोटे भाई को डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पंचराम महंत (55) के तीन बेटे हैं। जिसमें सबसे बड़ा बेटा निमाई दास, उसके बाद सुशील और निर्मल दास हैं। इमसें निमाई दास शादीशुदा है और वह अपने परिवार के साथ खैरपुर सीतापुर में रहता है।

सुशील और निर्मल अपने पिता के साथ रहते थे। होली के दिन सभी ने होली का त्योहार मनाया। इसके बाद रात में करीब 8 बजे सुशील और निर्मल दोनों बस्ती की तरफ से शराब पीकर वापस घर लौटे।

जब वे घर पहुंचे तो पंचराम ने उन्हें खाना खाने के लिए कहा। तब निर्मल दास ने खाना खाया और सुशील खाना नहीं खाते हुए वहीं लकड़ी के पट्टा पर सो गया। इसके बाद जब निर्मल दास ने उसे उठाया, तो दोनों के बीच घरेलू किसी बात पर विवाद उपज गया।

मारपीट के बाद मौके पर हो गई मौत

विवाद को देखकर पंचराम ने उन्हें झगड़ा करने से मना किया, लेकिन सुशील दास ने घर में रखे डंडे को उठाकर अपने छोटे भाई निर्मल दास को जान से मारने की धमकी देकर सिर पर वार कर दिया।

इससे निर्मल जमीन पर गिर गया। तब सुशील अपने छोटे भाई को डंडे से जमकर पीटने लगा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि घटना के बाद पंचराम ने मामले की सूचना जूटमिल थाना में दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं आरोपी सुशील दास को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular