भिवानी के बहल में बीयर को लेकर झगड़ा हो गया। जब पीड़ित ने बीयर देने से मना किया तो आरोपी ने लात मारकर पांव तोड़ दिया। वहीं घर पर जाकर धमकी भी दी। घायल का फिलहाल हिसार के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर, पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
.
बहल निवासी करीब 36 वर्षीय प्रमोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बहल में सिरसी रोड पर एक फर्नीचर की दुकान में नौकरी करता है। वह पिपली बाईपास के शराब ठेके पर बीयर की बोलत खरीदकर अपने घर जा रहा था। शराब ठेके के पास बहल का ही एक व्यक्ति मिल गया। उसने शराब पी रखी थी। जो गाली-गलौज करने लगा। वहीं अन्य कुछ लोग डीजे पर गाना बजाकर नाच रहे थे।
बीयर पिलाने से मना करने पर की मारपीट शिकायत में प्रमोद ने बताया कि उस व्यक्ति ने बीयर मांगी तो बीयर पिलाने से मना कर दिया। जिसके कारण आरोपी ने उसके साथ हाथापाई की। साथ ही आरोपी ने उसके पांव पर जोर से लात मारी। जिसके कारण वह गिर गया। इसकी सूचना पाकर उसका भाई अमित व संदीप भी वहां आ गए। आरोपी ने उनके साथ भी गाली-गलौज किया। उसके भाईयों ने आरोपी को भगा दिया। घायल को बहल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं इसके बाद लोहारू के एक निजी अस्पताल में ले गए। चिकित्सकों ने उसे भिवानी के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। फिलहाल उसे उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी ने घर पर आकर भी धमकी दी। शिकायत के आधार पर बहल थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।