अपने ही थाना में शिकायत दर्ज कराते थाना प्रभारी व सिपाही।
ग्वालियर के कंपू इलाके में खुले में बैठकर शराब पी रहे युवकों को टोकना एक पुलिस जवान को भारी पड़ गया। युवकों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया। यह घटना शनिवार को आमखो कंपू क्षेत्र में हुई।
.
घटना की जानकारी मिलते ही कंपू थाना प्रभारी वहां पहुंचे, लेकिन नशे में धुत युवकों ने उनसे भी अभद्रता कर दी। इसके बाद थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तीन हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी फरार हो गए।
बाद में हमलावरों के समर्थन में एक गुट थाना पहुंचा और पुलिस कर्मियों पर सिगरेट और गुटखा लेने के बाद पैसे नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रुपए मांगने पर पुलिस ने गाली-गलौज की। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिसकर्मियों को आई हाथ-पैर में चोटें
दरअसल, ग्वालियर में होली के अगले दिन शनिवार को कंपू थाना पुलिस होली मिलन समारोह का आयोजन कर रही थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद थाने में पदस्थ आरक्षक कृष्णा तोमर अपनी गाड़ी लेने गए, लेकिन गाड़ी पंचर थी। इसलिए वे अपनी बाइक लेकर आमखो में एक दुकान पर पंचर जुड़वाने पहुंचे।
दुकान के पास 7-8 युवक खुले में बैठकर शराब पी रहे थे। आरक्षक ने उन्हें शराब पीने से रोका, तो वे गाली-गलौज पर उतर आए। फिर इन युवकों ने आरक्षक पर हमला कर उसकी पिटाई कर दी। आरक्षक ने तुरंत कंपू थाना प्रभारी रुद्र पाठक को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन हमलावर युवकों ने उनसे भी अभद्रता की। इस हमले में आरक्षक और थाना प्रभारी दोनों को हाथ-पैर में चोटें आईं।
आरक्षक पर लगाए नशे में होने का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर शराबी युवक भागने लगे, लेकिन तीन हमलावर, पिल्लू कुशवाह, रूपेश नेगी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों के परिजन थाने पहुंचे और दावा किया कि आरक्षक खुद नशे में था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षक ने रूपेश की दुकान से सिगरेट और गुटखा लिया, लेकिन पैसे नहीं दिए।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी
कंपू थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र भगोरिया ने बताया कि सिपाही ने खुले में शराब पीने से रोकने की कोशिश की, जिस पर कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।