पंजाब के लुधियाना में जगराओं की पुलिस ने एक बदमाश को एनकाउंटर में पकड़ा है। आरोपी किशन पुत्र राजू, जो जीरा का रहने वाला है, 11 दिन पहले लक्खे वाले लड्डू ज्वैलर्स के शोरूम पर गोलीबारी में शामिल था।पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव सदरपुरा की तरफ भाग र
.
पुलिस की गाड़ी पर बदमाश ने 3 गोलियां चलाई
पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस की गाड़ी पर लगातार तीन गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी की टांग में गोली मार दी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता बोले…
एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश में थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों की मदद करने वाले अमृतपाल को गिरफ्तार कर तीन दिन का रिमांड लिया था। इसी से पुलिस को आरोपी के बारे में अहम जानकारी मिली।
11 दिन पहले बदमाशों ने ज्वैलर्स के शोरुम पर चलाई थी गोलियां
गौरतलब है कि 11 दिन पहले बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने रानी झांसी चौक स्थित लड्डू ज्वैलर्स के शोरूम पर गोलियां चलाई थीं। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को शरण देने वाले अमृत सिंह को गिरफ्तार किया, जिससे मुख्य आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।