Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeहरियाणाभिवानी में प्रतिमा अनादर पर पंचायत का फैसला: गंगाजल से नहलाई...

भिवानी में प्रतिमा अनादर पर पंचायत का फैसला: गंगाजल से नहलाई गई ताऊ देवीलाल की प्रतिमा, युवक के परिवार ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी – Bhiwani News


युवक के परिवार वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से धोते हुए

भिवानी के गांव धनाना में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अनादर करने के मामले में पंचायत के बाद युवक के परिवार ने गंगाजल से प्रतिमा को नहलाया। इससे पहले युवक व उसके परिवार वालों ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी। माफी मांगने व प्र

.

पूर्व प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के अनादर मामले में आयोजित पंचायत में भाग लेते हुए लोग

पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की गांव धनाना में स्थापित प्रतिमा के अपमान और अनादर को लेकर सर्व जातीय जाटू खाप 84 की पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता खाप के प्रधान कैप्टन भीम सिंह सिवाच ने की। पंचायत में चौधरी साहब की प्रतिमा का अपमान करने वाले लड़के के परिवार ने माफी मांगी और पंचायत में निर्णय हुआ कि उस लड़के के परिवार वाले गंगाजल से चौधरी देवीलाल जी की प्रतिमा को नहलाए और भविष्य में ऐसा ना हो इसकी जिम्मेवारी लें।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ा युवक

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ा युवक

पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर चढ़कर बनाई थी रील बता दें कि भिवानी के गांव धनाना में एक युवक ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के ऊपर चढ़कर रील बनाई। रील में एक युवक प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर नाच रहा है। इनमें से एक युवक की वीडियो भी बना रहा था। इस रील के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाया गया है। इसका वीडियो सामने आते ही चौटाला परिवार नाराज हो गया था। चौधरी देवीलाल के पड़पोते JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा के SP को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग थी।

युवक के परिवार वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से धोते हुए

युवक के परिवार वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से धोते हुए

माफी के बाद दिग्विजय चौटाला ने शिकायत ली वापस वहीं, रील बनाने वाले युवक ने परिवार समेत हाथ जोड़कर माफी मांग ली। उस युवक ने कहा कि मैं ताऊ देवीलाल के बारे में नहीं जानता था। उससे गलती हुई है। इस दौरान उसने चौधरी देवीलाल-अमर रहें के नारे भी लगाए। उसके परिजनों ने भी माफी मांगी। वहीं दूसरे युवकों ने कहा कि वह ग्राउंड में घूमने आए थे। वीडियो में वह गलती से रिकॉर्ड हो गए। वह युवक के साथ रील बनाने वाले मामले में शामिल नहीं थे। युवकों के माफी मांगने के बाद दिग्विजय चौटाला ने शिकायत वापस ले ली।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular