नोएडाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित एक गारमेंट्स फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जिला दमकल अधिकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
फैक्ट्री में कपड़ों की सिलाई का काम होता था। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।