सीहोर में मौसम का मिजाज बदल गया है। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह 8:20 बजे तक सूर्य की किरणें नहीं दिखी, इसके बाद हल्की धूप निकली। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। द
.
दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना
शासकीय कृषि कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के अनुसार, बादलों की घनता धीरे-धीरे बढ़ रही है। उत्तर दिशा से आ रही हवाओं के कारण मौसम में यह बदलाव दिख रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।