10 पैकेट हेरोइन के साथ बीएसएफ की टीम।
फाजिल्का के जलालाबाद में भारत-पाकिस्तान सरहद पर 10 पैकेट हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ ने इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर बीओपी एन एस वाला के नजदीक यह कार्रवाई की है। हेरोइन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में भेजी गई थी l
.
जानकारी के अनुसार बरामद की गई हेरोइन का वजन 5 किलो 730 ग्राम है l सर्च ऑपरेशन जारी है। गुप्त सूचना मिलने पर बीएसएफ अलर्ट पर थी l बता दें कि गांव में शादी समारोह के चलते डीजे चल रहा था और इसके चलते पाकिस्तान की तरफ से करीब 10 बार ड्रोन ने चक्कर लगाए और 10 पैकेट हेरोइन फेंक कर गया l
वक्त ड्रोन की आवाज से पता चला
वहीं आखिरी बार वापिस लौटते वक्त ड्रोन की आवाज सुनाई दी और मौके पर तैनात बीएसएफ ने तुरंत एक्शन लिया l इलाके को सील कर जब जांच की गई तो एक जगह से एक पैकेट और दूसरी जगह से एक बैग में से करीब 9 पैकेट हेरोइन बरामद हुई l
अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी हेरोइन को बैग में भर रहे थे l बीएसएफ को देखकर वह मौके से बैग छोड़ भाग गए l फिलहाल मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है l