Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeदेशतेलंगाना CM की ट्रोलर्स को चेतावनी-नंगा करवाकर सड़क पर पिटवाऊंगा: कहा-...

तेलंगाना CM की ट्रोलर्स को चेतावनी-नंगा करवाकर सड़क पर पिटवाऊंगा: कहा- परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखना ठीक नहीं, खून खौलता है


हैदराबाद24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने 10 मार्च को 2 महिला पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी ने कहा है कि उनके खिलाफ अपशब्द कहने वालों को ‘नंगा कर बीच सड़क पर परेड निकालकर पीटा जाएगा। रेड्‌डी का यह बयान राज्य में दो महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद आया है। इन पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है।

रेड्डी ने विधानसभा में कहा- यह मत सोचिए कि मैं चुप हूं, क्योंकि मैं मुख्यमंत्री हूं। मैं आपको नंगा कर दूंगा और आपको पीटूंगा। ऐसे लाखों लोग हैं जो मेरे कहने पर आपको पीटने के लिए सड़कों पर उतर आएंगे। मैं अपने पद के कारण सहनशील बना हुआ हूं। हालांकि, उन्होंने फिर कहा कि मैं जो भी करूंगा, कानून के दायरे में रहकर करूंगा।

रेड्डी ने कहा- हम सार्वजनिक जीवन में हैं और आलोचना के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारे परिवार के सदस्यों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? रेवंत रेड्डी ने घोषणा की है कि पत्रकारिता की आड़ में सोशल मीडिया पर अपमानजनक सामग्री फैलाने की संस्कृति पनपने तक वे चुप नहीं रहेंगे।

रेड्डी की स्पीच की 4 मुख्य बातें…

1. BRS ऑफिस में वीडियो शूट करने का आरोप

दरअसल, रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने 10 मार्च को रेवती पोगदंडा और उनकी सहकर्मी संध्या उर्फ तन्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद 12 मार्च को पुलिस ने ‘पल्स न्यूज‘ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं ने BRS ऑफिस में वीडियो शूट किया था।

2. ऐसे पोस्ट BRS नेताओं के खिलाफ होंगे तो क्या चुप बैठेंगे

BRS पर हमला बोलते हुए CM रेड्‌डी ने सवाल किया, “मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के बारे में अपमानजनक भाषा पोस्ट की थी। मेरे परिवार की महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट में इस्तेमाल की गई भाषा पर मेरा खून खौल रहा है।”

3. यूट्यूब चैनल चलाने वालों को पत्रकार नहीं माना जाएगा

CM रेड्डी ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा- अगर कोई नकाब पहनकर झूठी खबरें फैलाएगा तो हम उनका नकाब हटा देंगे और उन्हें नंगा कर देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि यूट्यूब चैनल शुरू करके किसी को भी पत्रकार नहीं माना जा सकता।

4. पत्रकारों की लिस्ट तैयार करने का आदेश

रेवंत रेड्डी ने IT मंत्री डी. श्रीधर बाबू और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘जो लोग लिस्ट में नहीं हैं, वे पत्रकार नहीं, बल्कि अपराधी हैं। उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा, जैसा अपराधियों के साथ किया जाता है।

अब पूरा मामला समझिए… पुलिस ने बताया कि मामला BRS मुख्यालय में शूट हुए एक अपमानजनक वीडियो से जुड़ा है। इसमें यूट्यूब चैनल पल्स डिजिटल न्यूज नेटवर्क की मैनेजिंग डायरेक्टर रेवती पोगदंडा और सहयोगी तन्वी यादव को गिरफ्तार किया गया है। भारत राष्ट्र समिति (BRS) तेलंगाना की मुख्य विपक्षी पार्टी है। इसके मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव हैं। इसी के चलते इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है।

कांग्रेस की ओर से शिकायत में कहा गया था कि एक्स पर एक वीडियो प्रचारित हो रहा है। वीडियो में पल्स न्यूज का रिपोर्टर एक व्यक्ति का इंटरव्यू ले रहा है। वह व्यक्ति मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक बातें कर रहा है। इस तरह के वीडियो पोस्ट से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।

यूट्यूबर ने राहुल से पूछा- यही आपका लोकतंत्र है गिरफ्तारी से पहले रेवती ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने कहा- पुलिस मेरे दरवाजे पर है। वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। रेवंत रेड्डी मुझ पर और मेरे परिवार पर दबाव डालना चाहते हैं। मुझे धमकाना चाहते हैं।

महिला यूट्यूबर्स के वकील जक्कुला लक्ष्मण ने बताया- दोनों को अपना काम करने के लिए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने एक आम आदमी का इंटरव्यू लिया जो सरकार से नाराज था और इसे अपने चैनल पर दिखाया।

इससे पहले रेवती ने मंगलवार दोपहर अपने एक्स हैंडल पर कांग्रेस की FIR का एक हिस्सा शेयर करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग किया था। उन्होंने राहुल से पूछा- क्या यही वह लोकतंत्र है, जिसकी आप बात करते हैं। क्या यह संविधान का हिस्सा है।

प्लीज पहले अपनी सरकार को अनुच्छेद 19 सिखाएं। अपनी राय रखना अपराध कैसे हो सकता है। अगर आप 60-70 साल के आदमी की की बात बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो मुझे आप पर दया आती है।

—————————————————

तेलंगाना की राजनीति से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

तेलंगाना CM बोले- मोदी जन्म से OBC नहीं, भाजपा विधायक ने कहा- रेवंत वही बोलते, जो राहुल कहते हैं

भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पीएम मोदी की जाति पर दिए बयान को लेकर तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी की आलोचना की। उन्होंने कहा- “रेवंत वही बोलते हैं जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी उन्हें भेजते हैं। रेवंत ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की जाति को लेकर टिप्पणी की थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular