Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढरायपुर में 200 रुपए के लिए कारोबारियों के बीच मारपीट: दुकानदार...

रायपुर में 200 रुपए के लिए कारोबारियों के बीच मारपीट: दुकानदार ने महिलाओं को पीटा, महिलाओं ने सिर पर मारे पत्थर, दोनों पक्षों ने कराई FIR – Raipur News


पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज कर लिया है।

रायपुर में 200 रुपए के लिए रियल एस्टेट कारोबारी परिवार और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई है। कारोबारी महिला के भाई को दुकानदार ने सामान लेने के बाद पैसे नहीं दिए कहा। फिर उसके साथ मारपीट करके गाड़ी की चाबी छीन ली। जब गाड़ी लेने उनकी बहनें पहुंची तो

.

यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। चंचल शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अमलीडीह में रहती है और रियल स्टेट का काम करती हैं। 15 मार्च की शाम 6 बजे के करीब उसका भाई प्रद्युमन शर्मा ने फोन पर बताया कि मोहल्ले के किराना दुकान वाले ने उसके साथ गाली गलौज की है और मारपीट किया है। विवाद सामान के 200 रुपए देने को लेकर हुआ था। दुकानदार ओमप्रकाश साहू और कमलेश साहू ने उसकी गाड़ी की चाबी भी छीन ली है।

यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

इसके बाद चंचल अपनी बहन के साथ कार में घटनास्थल पर बाइक की चाबी लेने के लिए पहुंची। चंचल का आरोप है कि दुकानदार ने उस पर चाकू से हमला किया और कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान दोनों बहनों को चोंटे आई।

दुकानदार बोला-बहनों ने पत्थर से मारा

इस मामले में दूसरी FIR कमलेश साहू ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मेरा छोटा भाई ओमप्रकाश किराना का दुकान चलाता है। पड़ोसी प्रद्युमन शर्मा दुकान में सामान लेने आया। फिर उसने सामान के बाद पैसे दे दिया हूं बोलकर विवाद शुरू किया। विवाद बढ़ने पर उसने अपनी बहनों को भी बुला लिया। फिर उन्होंने पत्थर से सिर पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular