Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश​​​​​​​बाबा सिद्दीकी का हत्यारा अजरबैजान में छुपा: पंजाब पुलिस लोकेशन मिली,...

​​​​​​​बाबा सिद्दीकी का हत्यारा अजरबैजान में छुपा: पंजाब पुलिस लोकेशन मिली, जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फिंकवाया, पाकिस्तानी डॉन का साथ दिया – Jalandhar News


जीशान अख्तर की आखिरी लोकेशन अजरबैजान में मिली है।

मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले का मुख्य आरोपी जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल अजरबैजान में है। पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो जीशान की आखिरी लोकेशन पूर्वी

.

सूत्रों की मानें तो जीशान अब अजरबैजान से भी जल्दी ही निकलने की तैयारी में है। इस बार उसकी मदद भट्टी नहीं बल्कि खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां करेगा, हालांकि पासियां भी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के लिंक से ही जीशान को अजरबैजान से निकाल किसी दूसरे देश में पहुंचाएगा।

रविवार सुबह जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड अटैक किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान डॉन शहजाद भट्टी ने ली थी।

वीडियो जारी कर किया था विदेश में असाइलम लेने का दावा पाकिस्तान में बैठे माफिया डॉन फारुख खोखर के राइट हैंड शहजाद भट्टी के संपर्क से जीशान अख्तर को भारत से निकाला गया था। जीशान अख्तर ने वीडियो जारी कर दावा किया था कि वह एशिया छोड़ चुका है। हालांकि तब तक यह क्लियर नहीं था कि अख्तर इस वक्त किस देश में है और किसके साथ है। इससे पहले उसकी लोकेशन पंजाब पुलिस द्वारा नेपाल में ट्रैक की गई थी। उसके बाद आगे कहां गया, इस पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। मोहम्मद जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल ने वीडियो में कहा था, “भारत में मुझ पर बाबा सिद्दीकी की हत्या और अन्य कई केस चल रहे हैं। मुझे भट्टी भाई ने विदेश भगाया। शहजाद भट्टी ने मुझे भारत से निकाला और मुझे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।

इस वक्त मैं एशिया से बहुत दूर हूं और पाकिस्तान का डॉन शहजाद भट्टी हमारा बड़ा भाई है। कोई भी व्यक्ति अगर हमारे भाइयों को कुछ कहेगा या फिर उन्हें तंग परेशान करेगा तो वह व्यक्ति अपना विचार कर ले। शहजाद भट्टी ने मुझे एशिया से निकाला और मुझे असाइलम (पनाह) दिलवाई है। चलो वह तो भारत को पता चल ही जाएगा कि मुझे किस देश में असाइलम मिला है।”

जीशान अख्तर मूल रूप से जालंधर के नकोदर का रहने वाला है।

जीशान अख्तर मूल रूप से जालंधर के नकोदर का रहने वाला है।

कौन है जीशान अख्तर, जिसने जालंधर में ग्रेनेड हमला- NCP नेता की हत्या करवाई…

लॉरेंस के लिए काम करता है, 9 केसों में वांटेड जीशान जालंधर में नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है। वह पत्थर लगाने का काम करता था। वह टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती सहित 9 मामलों में वांटेड है। 7 जून 2024 में जीशान जेल से बाहर आया था। जेल में ही उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग के प्रमुख गैंगस्टर और शूटर विक्रम बराड़ से हुई थी। उसके जरिए वह लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा था।

गैंगस्टर लॉरेंस से मिली हिदायत के बाद जीशान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की। जीशान पिता के हुए अपमान का बदला लेने के लिए क्रिमिनल बना। यह बात उसने पंजाब पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कबूली थी।

गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर किया पहला मर्डर जीशान ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर सौरभ महाकाल के साथ पंजाब के तरनतारन में पहली हत्या की थी। सौरभ महाकाल वही व्यक्ति है, जो सलमान खान के घर धमकी भरा पत्र फेंकने और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार मुहैया करने से लेकर उन्हें रहने के लिए जगह मुहैया करवाने में शामिल था। मुंबई पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

अब जानिए कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी…

अमेरिका से लेकर दुबई तक फैला है नेटवर्क शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई सहित अन्य देशों में है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है।

फारूख के पाकिस्तान में अच्छे पॉलिटिकल लिंक हैं। उसका रुतबा और उसकी शोहरत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में एक वही व्यक्ति है जिसने शेर पाला हुआ है। इतना ही नहीं दुबई हो या फिर पाकिस्तान वह हमेशा अपने बड़े काफिले के साथ चलता है।

भट्टी ने लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवाने का दावा किया था NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर अहम खुलासे किए थे। इसी वीडियो में भट्टी ने लॉरेंस को अपना भाई बताया था। इसके साथ लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवाने की बात भी कही थी।

साथ ही उसके कहा था कि कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा था कि अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे।

लॉरेंस के साथ वीडियो कॉल पर बात करता हुआ भट्टी।

लॉरेंस के साथ वीडियो कॉल पर बात करता हुआ भट्टी।

भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल करीब 9 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्‌टी को ईद मुबारक कहता नजर आया था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता।

यह वीडियो जब वायरल हुआ था तब लॉरेंस साबरमती जेल में था। हालांकि, इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि उन्हें इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन लगता नहीं कि यह वीडियो हमारी जेल का है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular