Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeपंजाबजालंधर कांग्रेस विधायक की कंपनी की बस का एक्सीडेंट: अमृतसर से...

जालंधर कांग्रेस विधायक की कंपनी की बस का एक्सीडेंट: अमृतसर से आई ओवरस्पीड थार बस से टकराई, फ्लाईओवर पर पलटी; जाम लगा – Jalandhar News


हाईवे पर पलटी थार को सीधा करने की कोशिश करते हुए युवक और पुलिस मुलाजिम।

पंजाब के जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास फ्लाईओवर पर करतार बस सर्विस की एक बस ने थार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी उसी वक्त मौके पर पलट गई। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया था।

.

हालांकि मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने थार को सीधा कर साइड पर करवाया और ट्रैफिक दोबारा सुचारु रूप से शुरू करवाया गया। घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। क्राइम सीन पर जांच के लिए थाना रामामंडी की पुलिस पहुंच गई थी।

हाईवे पर पलटी थार के बाद जांच के लिए पुलिस मुलाजिम।

हादसे के बाद हाईवे पर खड़ी विधायक की कंपनी की बस।

हादसे के बाद हाईवे पर खड़ी विधायक की कंपनी की बस।

थार में सवार थे दो भाई, दोनों बचाए

मिली जानकारी के अनुसार थार में दो भाई सवार थे। दोनों को हादसे में मामूली चोटें आईं हैं। आसपास के लोगों और सड़क सुरक्षा फोर्स के मुलाजिमों की मदद से थार सवार युवकों को बाहर निकाला गया था। जिन्हें मरहम पट्टी के लिए अस्पताल भेजा गया है। क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंचे एएसआई बताया कि करतार कंपनी की बस पठानकोट की ओर से आ रही थी।

वहीं, थार गाड़ी अमृतसर से आ ही थी। दोनों को जालंधर की ओर जाना था। कार गाड़ी ओवर स्पीड थी, जिसके चलते उसे झटका लगा और बस से टकराकर दूसरी तरह वाली लेन में चली गई। इस दौरान कार ने दो पलटियां खाई और फिर उलटी ही रही। मामले की जांच रामामंडी थाने की पुलिस कर रही है। बता दें कि करतार बस सर्सिव कांग्रेसी विधायक की बस कंपनी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular