Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeझारखंडविजेता टीम को नगद 1600 रुपए का पुरस्कार दिया गया - latehar...

विजेता टीम को नगद 1600 रुपए का पुरस्कार दिया गया – latehar News


.

होली पर शास्त्री चौक पर हिंदू महासभा ने मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में ग्राम दौना दुरूप के यादव ग्रुप के युवक विजयी रहे। विजेता टीम को हिन्दू महासभा की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप एक खस्सी और नगद 1600 रुपए का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। जिनमें सोहरपाठ, नगर प्रतापपुर, दौना दुरूप, चुटीया, उदाल खांड़, ओरसापाठ, बन्दुआ, गुड़गुटोली, जरहाटोली और पुटरूंगी के युवक शामिल थे। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पूरे प्रखंड के लोग उपस्थित हुए और प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया। वक्ताओं ने कहा कि होली के इस आयोजन ने एक बार फिर साबित किया कि महुआडांड़ के लोगों में आपसी एकता और भाईचारे की भावना कितनी मजबूत है।

लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भाईचारगी बढ़ता है। इससे एकता भी मजबूत होती है। इससे पहले विशिष्ट अतिथि महुआडांड़ के थाना प्रभारी इन्द्रदेव राजवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, पश्चिमी हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रामदत्त प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत पाल कुजूर और मुख्य अतिथि एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular