Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढलखन का मंत्री पद जाएगा, लेकिन साव तो रहेगा: कोरबा में...

लखन का मंत्री पद जाएगा, लेकिन साव तो रहेगा: कोरबा में हितानंद अग्रवाल का ऑडियो वायरल, भाजपा पार्षद बोले- ये गोली भी मरवा देंगे – Chhattisgarh News


कोरबा नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके खास सहयोगी बद्री अग्रवाल का ऑडियो हो वायरल है। जिसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लखन का मंत्री पद जाएगा लेकिन साव तो रहेगा। हितानंद अग्रवाल पार्षदों की बोली लगाते हुए सुनाई दे रहे है

.

ऑडियो वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ पार्षद लामबंध हो गए और अपराध दर्ज करने की मांग की है। भाजपा पार्षदों का आरोप है कि मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो को हितानंद अग्रवाल और उसके करीबी बद्री अग्रवाल फंसाना चाहते हैं।

भाजपा पार्षदों ने हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के खिलाफ FIR की मांग की है।

दरअसल, सभापति चुनाव को लेकर भाजपा जांच टीम गठित की है। कमेटी के पर्यवेक्षक और मुखिया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल हैं। 17 मार्च को यह टीम कोरबा आने वाली है। आरोप है कि पर्यवेक्षक गौरीशंकर अग्रवाल के समक्ष अपने पक्ष में बयान दिलवाने के लिए 50 हजार से लेकर एक लाख तक सेटिंग करने की कोशिश एक स्थानीय पत्रकार के माध्यम से की गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया। साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नूतन सिंह ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।

इस मामले की जांच के लिए भाजपा ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है। 7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। बीजेपी की जांच कमेटी में पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा रजनीश सिंह और श्रीनिवास राव को सदस्य बनाया गया है।

मंत्री देवांगन के खिलाफ साजिश के आरोप

जानकारी के अनुसार हितानंद अग्रवाल ने सभापति चुनाव में हार के बाद बालको नगर के कुछ पत्रकारों को अपने घर पर बुलाकर यह रणनीति बनाई थी। पत्रकारों को कहा गया कि पार्षदों का मंत्री और विकास महतो के खिलाफ झूठा वीडियो बनाकर लाने पर 50 हजार तक की राशि पर बात हुई। पार्षदों को भी एक लाख तक देने की डील हुई।

मंत्री पद जाएगा, लेकिन साव तो रहेगा

ऑडियो में सुना जा सकता है कि बद्री अग्रवाल का कहता है चिंता की कोई बात नहीं है, जो पार्षद हितानंद के पक्ष में बयान देगा उसके लिए हम खड़े हैं, लखन का मंत्री पद तो जाएगा, लेकिन अरुण साव तो रहेगा।

उस पार्षद के वार्ड में पूरा काम होगा, फायदा होगा, चिंता की कोई बात नहीं है। पत्रकार कहता है कि वह इन पार्षदों को स्पष्ट कर रहा है कि हितानंद अग्रवाल से जीवन भर काम पड़ना है, कमाई भी होगी।

वीडियो बनाने का 50 हजार

आरोप है कि पार्षदों को मंत्री लखन और विकास के खिलाफ में वीडियो बनाने का 50 हजार और जांच दल के आगे बयान देने का स्टिंग करने के बाद 50 हजार देने की डील की गई। डील और बातचीत करने के लिए होली के बाद 15-16 तारीख को बैठने की बात कही जा रही है।

ऑडियो सामने आने के बाद देर रात भाजपा के पार्षदों ने सिविल लाइन थाना रामपुर पहुंचकर हितानंद और बद्री अग्रवाल पर भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने FIR दर्ज करने की मांग की है।

पार्षद ने कहा कि- हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं।

पार्षद ने कहा कि- हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं।

पार्षद बोले- ये मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं

भाजपा के पार्षद चंद्रलोक सिंह ने कहा कि हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं। सीधे-साधे नेता मंत्री लखनलाल देवांगन को फंसाने और उनको मंत्री पद से हटाने के लिए साजिश कर रहे हैं। ऐसे लोग मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं।

वहीं कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई बात कही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular