Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
HomeराशिफलAnk Jyotish 18 March 2025: मूलांक 4 और मूलांक 7 वाले पिताजी...

Ank Jyotish 18 March 2025: मूलांक 4 और मूलांक 7 वाले पिताजी की सेहत का पूरा ध्यान रखें, मूलांक 2 वालों को धन और सम्मान की होगी प्राप्ति! जानें आज का अंक फल


Last Updated:

Ank Jyotish 18 March 2025: आज 18 मार्च दिन मंगलवार को मूलांक 2 वालों को धन प्राप्ति की संभावना बन रही है और मान-सम्मान पाने के अवसर मिलेंगे. मूलांक 5 वाले लंबे समय से जो योजनाएं आप बना रहे थे, उन्हें पूरा करने …और पढ़ें

आज का अंक ज्योतिष 18 मार्च 2025

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 1 वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपको अपने पिता से पूरा सहयोग मिल सकता है. व्यवसाय से संबंधित कुछ प्रस्ताव मिलेंगे, जिससे आपको सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे. वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें. पाचन में कुछ समस्या हो सकती है, इसलिए उपाय के तौर पर सूर्य को जल अर्पित करें, यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. पिताजी के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखें.

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. आपको धन प्राप्ति की संभावना है और मान-सम्मान पाने के अवसर मिलेंगे. परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार लाभदायक सिद्ध होगा.

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक तीन वालों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा रहेगा. आज आपकी ज्ञानवर्धक बातों की सराहना होगी. लोग आपकी सलाह लेकर काम करेंगे. अगर आप किसी सरकारी शिक्षण संस्थान से जुड़ना चाहते हैं तो आज इस पर विचार कर सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा साबित होगा. बस आज बिना सोचे-समझे किसी को सलाह ना दें नहीं तो आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आएगी.

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा नहीं रहेगा. ऐसा लग रहा है कि आपको सरकार की तरफ से नोटिस मिल सकता है. पिताजी का स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है. धन संबंधी मामलों में भी कुछ रुकावट आ सकती हैं. किसी तरह की मान-सम्मान की हानि भी आपको परेशान कर सकती है. जीवनसाथी के साथ आज अच्छे से रहना फायदेमंद साबित होगा.

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक पांच वालों के लिए मंगलवार का दिन अनुकूल रहने वाला है. लंबे समय से जो योजनाएं आप बना रहे थे, उन्हें पूरा करने का अवसर मिलेगा. नया व्यवसाय शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. धन का निवेश सोच-समझकर करें अन्यथा धन फंसने की आशंका रहेगी. बहन और बेटी से सलाह लेकर धन निवेश करना लाभदायक रहेगा.

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. कार्यस्थल पर किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें. जितना हो सके लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें. कार्यस्थल पर कोई आपसे झगड़ सकता है, जिससे आप समझदारी खो देंगे, इसलिए जितना हो सके शांत रहने की सलाह दी जाती है. घर पर परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. पिताजी, बहन और बेटी से अच्छे संबंध बनाए रखें और किसी भी महत्वपूर्ण काम पर उनसे चर्चा करके ही निर्णय लें.

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 7 वाले लोगों की आज परेशानियां सुलझती नजर आएंगी, लेकिन पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ेगा. बेटे के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. परिवार का कोई सदस्य किसी बात को लेकर आप पर उंगली उठा सकता है इसलिए किसी से कोई कटु बात न कहें.

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 8 वालों के लिए समय ठीक नहीं रहेगा. आज आपको हर काम में कई बाधाओं और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खास तौर पर आज सूर्य को जल अर्पित करें. तनाव कम होगा और अगर आप आज शनिदेव को आम चढ़ाते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा और आपको मानसिक शांति भी मिलेगी. परिवार में कुछ मामलों पर वाद-विवाद बढ़ सकता है.

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 9 वालों को आज भाग्य का पूरा साथ मिल रहा है. आपके सोचे हुए सभी काम आज पूरे हो जाएंगे. धन और स्वास्थ्य को लेकर जो रुकावट आ रही थीं, वे भी काफी हद तक सामान्य हो जाएंगी. आज आप किसी नए काम की ओर बढ़ेंगे, जिससे दिनभर आपका मन प्रसन्न रहेगा. माता-पिता और बच्चों से आपको पूरा प्यार और सहयोग मिलेगा.

homeastro

मूलांक 4 और मूलांक 7 वाले पिताजी की सेहत का पूरा ध्यान रखें, जानें अंक ज्योतिष



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular