हिंदू रक्षक समिति ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
बुरहानपुर के नेपानगर में एक ही परिवार से दो बहनों के लापता होने का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय युवती और 15 वर्षीय नाबालिग बहन 11 मार्च की रात साढ़े 11 बजे से लापता हैं।
.
बालिकाओं के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों को शादी का लालच देकर बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के मिलने पर और धाराएं जोड़ी जाएंगी।
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग घटना को लेकर हिंदू रक्षक समिति के सदस्य भी सोमवार शाम थाने पहुंचे। समिति के शंकर चौहान ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने सोमवार रात करीब 8 बजे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।