Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढजनरल बिपिन रावत की जयंती: कोंडागांव में पूर्व सैनिकों ने पहले...

जनरल बिपिन रावत की जयंती: कोंडागांव में पूर्व सैनिकों ने पहले CDS को किया याद, भावभीनी श्रद्धांजलि दी – Kondagaon News


कोंडागांव में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की जयंती मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत जनरल रावत के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।

.

बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने कहा कि जनरल रावत का अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि जनरल रावत का जीवन भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।

पूर्व सैनिक जनरल बिपिन रावत की जयंती मनाई गई

‘जनरल बिपिन रावत अमर रहें’ के लगे नारे

सूरज यादव ने कहा कि जनरल रावत की रणनीतिक दृष्टि ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ‘जनरल बिपिन रावत अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती और पूर्व सैनिक प्रेम सिंह देवांगन सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular