Last Updated:
March Shivratri 2025 Date: चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मार्च की मासिक शिवरात्रि है. मासिक शिवरात्रि को विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत कथा सुनते हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन शिव पूजा के लिए 4…और पढ़ें
मार्च की मासिक शिवरात्रि 2025 तारीख.
हाइलाइट्स
- हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.
- मासिक शिवरात्रि को विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत कथा सुनते हैं.
- मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए निशिता मुहूर्त की मान्यता है.
मार्च की मासिक शिवरात्रि चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को है. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. यह दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत के लिए समर्पित है. मासिक शिवरात्रि को विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत कथा सुनते हैं. इस व्रत का पारण अगले दिन होता है. इस बार मार्च की मासिक शिवरात्रि के दिन शिव पूजा के लिए 47 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहा है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि मार्च की मासिक शिवरात्रि कब है? शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और रुद्राभिषेक समय क्या है?
मार्च की मासिक शिवरात्रि 2025 तारीख
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 मार्च दिन गुरुवार को रात 11 बजकर 3 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि का समापन 28 मार्च दिन शुक्रवार को शाम 7 बजकर 55 मिनट पर होगा. ऐसे में निशिता पूजा मुहूर्त के आधार पर मार्च की मासिक शिवरात्रि 27 मार्च गुरुवार को है.
मार्च की मासिक शिवरात्रि 2025 मुहूर्त
27 मार्च को मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए निशिता मुहूर्त की मान्यता है. मार्च की मासिक शिवरात्रि के लिए निशिता पूजा का मुहूर्त देर रात 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक है. जो लोग निशिता मुहूर्त में पूजा नहीं करना चाहते हैं, वे उस दिन कभी भी शिव पूजा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि कब है? सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा शुभारंभ, जानें कलश स्थापना मुहूर्त, व्रत कैलेंडर
2 शुभ योग में होगी मासिक शिवरात्रि पूजा
इस बार मार्च की मासिक शिवरात्रि की पूजा 2 शुभ योग में होगी. मासिक शिवरात्रि को प्रात:काल से लेकर सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक साध्य योग बना है, जबकि शुभ योग सुबह 9 बजकर 25 मिनट से लेकर अगले दिन 28 मार्च को प्रात: 5 बजकर 57 मिनट तक है. इनके अलावा शतभिषा नक्षत्र पूरे दिन है. रात में 12:34 बजे के बाद से पूर्व भाद्रपद नक्षत्र है.
मार्च मासिक शिवरात्रि 2025 रुद्राभिषेक समय
जो लोग मार्च की मासिक शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, उनके लिए यह दिन शुभ है. शिवरात्रि और प्रदोष पर पूरे दिन ही शिववास होता है. इसमें आप सुबह में रुद्राभिषेक कर सकते हैं. वैसे मार्च मासिक शिवरात्रि पर शिववास भोजन में प्रात:काल से लेकर रात 11:03 पी एम तक है, उके बाद श्मशान में है.
ये भी पढ़ें: राम नवमी कब है? 5 शुभ संयोग में मनेगा रामलला का जन्मदिन, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शिव जी की कृपा से दुख, रोग, दोष आदि मिटते हैं. निशिता काल में मंत्रों की सिद्धि करते हैं. इस दिन आप रुद्राभिषेक कराकर अपने दुखों को दूर कर सकते हैं.
March 18, 2025, 14:08 IST
कब है मार्च मासिक शिवरात्रि? शिव पूजा के लिए 47 मिनट मुहूर्त, जानें तारीख