सूरजपुर में पत्रकार संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में रंग-गुलाल और संगीत की धूम रही। सोमवार को स्थानीय मीडिया हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर एस जयवर्धन और एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने शिरकत की।
.
होली मिलन समारोह में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। फाग गीतों की धुन पर पत्रकार और जनप्रतिनिधि जमकर नाचे। ‘अवध में होली खेले रघुवीरा’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ जैसे पारंपरिक गीतों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
सूरजपुर में पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए
जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल
समारोह में पूर्व सांसद खेलसाय सिंह, पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े और नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े भी मौजूद रहीं। उपाध्यक्ष शैलेष गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

होली मिलन समारोह में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं
समारोह में संगीत संध्या का आयोजन
कार्यक्रम का उद्देश्य रंग, सद्भाव और स्नेह का संदेश फैलाना था। समारोह में संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया। रंग-गुलाल की मस्ती के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया गया।