Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढयूथ कांग्रेस नेता पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप: रायपुर में...

यूथ कांग्रेस नेता पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप: रायपुर में कॉलेज से लौटने के दौरान रास्ता रोका, कोतवाली में पुलिसवाले पर भी छेड़छाड़ का आरोप – Raipur News



कोतवाली थाने में भी एक ASI रैंक के पुलिस अफसर ने महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ किया है।

रायपुर में यूथ कांग्रेस नेता पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। उसने एक युवती को कॉलेज से लौटने के दौरान रास्ते में रोक लिया। फिर उसके साथ छेड़छाड़ और धमकी दिया। जिसके बाद युवती ने डीडी नगर थाने में FIR दर्ज करवाई है। इसके अलावा कोतवाली थाने में भी

.

पहले मामले में डीडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यूथ कांग्रेस के नेता सार्थक शर्मा पर युवती से छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी पहचान 2018 से सार्थक से थी। आरोपी और उनके परिवार का घनिष्ठ संबंध था। जिस वजह से घर आना जाना लगा रहता था। उसने 2020 में उससे बातचीत बंद कर दी थी।

शादी का बना रहा था दबाव

मिली जानकारी के मुताबिक, जिसके बाद से आरोपी लगातार उस पर शादी का दबाव बना रहा था। पीड़िता जब कॉलेज से लौट रही थी, तब सार्थक ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया और गलत तरीके से छूने लगा। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो उसकी शादी नहीं होने देगा और समाज में बदनाम कर देगा। इसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।

इस मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर ली गई है। फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले में आरोपी का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

कोतवाली में भी छेड़छाड़ का मामला

रायपुर के कोतवाली थाने में भी एक महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। छेड़छाड़ का आरोप ASI सोबंत सिंह रावत पर है। रावत कोतवाली में ही CSP कार्यालय में अटैच है। बताया जा रहा है की होली के दौरान महिला पुलिसकर्मी किसी काम से वहां पहुंची थी। घटना उसी दौरान की है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular