Last Updated:
तुला राशि के लिए आज का दिन ससुराल पक्ष वालों से सहयोग वाला रहेगा. भाग्य निर्माण के लिए आज का दिन आपके लिए फायदा कारक होगा. आज के दिन कार्य क्षेत्र में आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप अपने कार्यक्षेत्र में नई योजना बन…और पढ़ें
तुला राशिफल
हाइलाइट्स
- आज आमदनी के स्रोत बनेंगे और रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
- तुला राशि वालों को ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा.
- गरीबों को भोजन कराएं और पैसों का दान करें.
पूर्णिया:- आज दिनांक 19 मार्च 2025 दिन बुधवार तुला राशि वाले जातक के राशिफल का परिणाम अच्छा रहेगा. पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज तुला राशि वाले जातक का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. आज के दिन आमदनी के स्रोत बनेंगे. आज आपके रूके हुए कार्य पूरे होंगे और रूका हुआ पैसा भी आज आपको वापस मिलेगा.
आज बेवजह ना करें गुस्सा
आज के दिन आप अपनी मेहनत से कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं. आज के दिन आपके मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. वहीं पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. अध्यनरत विद्यार्थी के लिए आज का दिन पढ़ाई के लिए अच्छा रहेगा. आज आपको पढाई में अधिक मन लगेगा. लगनशीलता और जागरूकता बढ़ेगी और पढ़ाई करने में सफलता प्राप्त करेंगे. वहीं आज दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन सुखद रहेगा. लेकिन अनावश्यक विवाद उत्पन्न हो सकता है. इसलिए किसी विवाद होने से पहले आप सच्चाई का पता कर लें और गुस्से में रहकर किसी विवाद में ना पड़े.
ससुराल पक्ष से मिलेगा सहयोग
तुला राशि के लिए आज का दिन ससुराल पक्ष वालों से सहयोग वाला रहेगा. भाग्य निर्माण के लिए आज का दिन आपके लिए फायदा कारक होगा. आज के दिन कार्य क्षेत्र में आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप अपने कार्यक्षेत्र में नई योजना बनाने में सफल होंगे. इसके लिए आप कोशिश जरूर करें. नौकरी पेशा वालों को अपने से उच्च सदस्य लोगों का सहयोग मिलेगा.
इन आसान उपाय को कर पायेंगे राहत
वहीं आचार्य बंशीधर झा ने Local 18 को आगे बताया कि तुला राशि वाले जातक को आज इन को उपाय करें. आज भगवान गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये. इससे आपको अधिक लाभ मिलेगा. रात को सोते समय दूध हल्दी का सेवन करें. आज के दिन आप किसी गरीब और निर्धन, लाचार, असहाय लोगों को भोजन खिलाकर कुछ अपनी क्षमता मुताबिक पैसों का दान करें. इससे आपके जीवन में हर पल खुशियां आएंगी.
March 19, 2025, 01:31 IST
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद खास, जिंदगी में लाएगा बड़ा बदलाव!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.