जमुई में सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर एक हादसा हुआ। तेज रफ्तार सवारी वाहन से गिरकर 70 साल की महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अलीगंज प्रखंड की रहने वाली सेवकी देवी के रूप में हुई। वह लालो मांझी की पत्नी थीं।
.
मृतका के बेटे जितेंद्र मांझी ने बताया कि उनकी मां मंगलवार को नवादा के पकरीबरामा थाना क्षेत्र के जिलावेरिया गांव में अपनी बेटी सुभाष देवी से मिलने गई थीं। वापस लौटते समय परसामा गांव के पास सवारी वाहन की तेज गति के कारण वह पीछे से गिर गईं। सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चंद्रदीप थाने की पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने इस सड़क दुर्घटना की पुष्टि की है।