Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeपंजाबअमृतसर में थार में अचानक लगी आग: 3 दोस्त बाल-बाल बचे,...

अमृतसर में थार में अचानक लगी आग: 3 दोस्त बाल-बाल बचे, 15 दिन पहले खरीदी, श्री हरमंदिर साहिब दर्शन करने आए थे – Amritsar News



अमृतसर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी के मालिक और उनके दो दोस्त जम्मू से श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करने आए थे। घटना कंपनी बाग के पास की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी स

.

तीनों ने बाहर निकलकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार जम्मू के रहने वाले संजीत कुमार आर्मी में तैनात है और अपने दो दोस्तों के साथ अमृतसर श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करने आए थे। जैसे ही कंपनी बाग के पास गाड़ी पहुंची, तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। गाड़ी के मालिक ने बताया कि वाहन महज 15 दिन पहले ही खरीदा था। गाड़ी में आग लगते ही तीनों युवकों ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

गाड़ी पूरी तरह जलकर राख

मालिक के अनुसार अगर उनके साथ परिवार होता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, केवल गाड़ी को नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular