Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeझारखंड12 मिनट में खोल ले गए एटीएम कैश बॉक्स: कोडरमा में...

12 मिनट में खोल ले गए एटीएम कैश बॉक्स: कोडरमा में स्कॉर्पियो से आए तीन बदमाश, गैस कटर से काटा एटीएम, ले उड़े सारे पैसे – koderma News


12 मिनट में खोल ले गए एटीएम कैश बॉक्स

कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ढाब शाखा के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर कैश बॉक्स ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। जहां अपराधी रात करीब 12:50 बजे एक काले रंग की स्कॉर्पियो में आए। उनकी संख्या तीन

.

सायरन बजा पर कोई सुना नहीं

जानकारी के अनुसार एटीएम से अलग होते ही मशीन का सायरन बजने लगा। लेकिन आवाज धीमी होने के कारण आसपास के लोगों को सुनाई नहीं दी। जब लोगों की नींद खुली तो देखा कि एटीएम का शटर खुला है। मशीन गायब है। उन्होंने तुरंत चंदवारा थाने में सूचना दी।

थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टेक्निकल टीम की मदद से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पास की एक कपड़े की दुकान के सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हुई है। बताया गया कि मंगलवार को ही बैंक ने एटीएम में कैश रखा था।

बरही में भी बीती रात एटीएम मशीन की हुई चोरी

इधर, इस घटना के बाद हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोत में भी ठीक इसी प्रकार की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। जहां चोरों ने एटीएम का शटर तोड़कर उसमें लगे ताले को गैस कटर से काटते हुए एटीएम मशीन को ले भागा है।

चंदवारा पुलिस को संदेह है कि उक्त घटना और चंदवारा के ढाब में घटी घटना को अंजाम देने वाले एक ही लोग हैं। क्योंकि वहां पर भी काले रंग के स्कॉर्पियो से ही तीन की संख्या में लोग पहुंचे थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

जांच में जुटी पुलिस, घटनास्थल पर अधिकारी

इधर आज सुबह बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल व बरही थाना प्रभारी आभास कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले कि तहकीकात में जुट गए हैं। बताते चलें कि उक्त दोनों एटीएम में मंगलवार को ही कैश डाला गया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular