सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन में अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना ही पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। ऐसे में पिछले काफी दिनों से ये चर्चा देखने को मिल रही थी कि आखिर किस खिलाड़ी को पहले मैच के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी। इसको लेकर अब खुद हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की तरफ से हुई प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा कर दिया है। हार्दिक पांड्या को पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के आखिरी मुकाबले के बाद स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच के बैन की सजा मिली थी, जिसके टलते वह इस सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।
हार्दिक ने किया कंफर्म सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी
आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। हार्दिक पांड्या ने प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में साफ कर दिया कि सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक ने अपने जवाब में कहा कि सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और ऐसे में मेरे ना खेलने पर सूर्या ही मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह ये जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।
मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी टीम में तीन बड़े कप्तान हैं
हार्दिक पांड्या जिन्होंने पिछले सीजन जब मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी को संभाला था तो उस समय उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बार प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह खुद को काफी भाग्यशाली समझते हैं जो उनकी टीम में तीन बड़े कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें रोहित, सूर्या और बुमराह का नाम शामिल है, जो लगातार मेरे को जरूरी समय पर अहम सुझाव भी देंगे।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, 21 मार्च से होगा सीरीज का आगाज
कोई नहीं बनाना चाहेगा आईपीएल में ये कीर्तिमान, रोहित शर्मा सबसे करीब
Latest Cricket News