धमतरी जिले में विवाद के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। मंड़ेली गांव में होली के दूसरे दिन गजेंद्र साहू को कुछ लोगों ने इतनी बूरी तरह पीटा की उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
.
मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने होली के अवसर पर हुए किसी विवाद के चलते युवक पर जानलेवा हमला किया था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान और हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
ये है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, होली के दूसरे दिन गजेंद्र साहू अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर घूमने के लिए भाटापारा मंड़ेली की तरफ गया था। जहां आरोपी चेतन साहू भी बैठा हुआ था।
तभी चेतन साहू के परिवार वाले लाठी-डंडा लेकर आए और मिलकर मृतक के दोस्तों के ऊपर लाठी डंडा बरसाने लगे। जब गजेंद्र अपने दोस्तों को बीच बचाव करने गया तो उस पर भी पीछे से डंडा मारकर घायल कर दिया गया।
बेहोशी की हालत में गजेंद्र साहू को कुरूद के अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
आरोपियों में चेतन साहू (24), चंदू राम साहू (42), द्वारिका राम साहू (52), खुशबू साहू (22), चन्द्रिका बाई साहू (45) और तारिणी साहू (25) शामिल है, सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।