Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeराज्य-शहरजीतू पटवारी ने उमंग सिंघार के संग गाया होली गीत: पीसीसी...

जीतू पटवारी ने उमंग सिंघार के संग गाया होली गीत: पीसीसी चीफ के होली मिलन समारोह में जमकर थिरके मुरैना और केवलारी विधायक – Bhopal News


होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं के संग नाचते पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

आज रंगपंचमी के मौके पर भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बंगले पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ होली के गीत गाए।

.

कांग्रेस विधायकों ने सुनाई फाग पीसीसी चीफ के बंगले पर आयोजित होली मिलन समारोह में डबरा विधायक सुरेश राजे ने फाग गीत सुनाया। वहीं पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर ने होली गीत गाया। पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी थिरकते नजर आए।

होली मिलन समारोह में पहुंचे ये विधायक होली मिलन समारोह में अंबाह विधायक देवेन्द्र सखवार, सौंसर विधायक विजय चौरे, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, परासिया विधायक सोहन लाल बाल्मीक, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, खरगापुर विधायक चंदा रानी गौर, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, केवलारी विधायक रजनीश सिंह, भगवानपुरा विधायक केदार डाबर सहित कई विधायक शामिल हुए।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- ये होली प्रेम, मुहब्बत की है। भारत वर्ष की परंपराओं की होली है। आज होली हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब मिलकर सारे त्योहार मनाते हैं। ये भारतवर्ष ही है जिसमें सारे धर्मों के त्योहार सब लोग मिलकर मनाते हैं।

तस्वीरों में देखिए पीसीसी चीफ का होली मिलन समारोह

होली मिलन समारोह में डांस करते मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर और केवलारी विधायक रजनीश सिंह।

होली मिलन समारोह में डांस करते मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर और केवलारी विधायक रजनीश सिंह।

कार्यकर्ताओं के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी थिरकते नजर आए।

कार्यकर्ताओं के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी थिरकते नजर आए।

पटवारी के बंगले पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के ऊपर फूल बरसाकर रंगपंचमी की बधाई दी।

पटवारी के बंगले पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के ऊपर फूल बरसाकर रंगपंचमी की बधाई दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular