Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेली में नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग: 39 लाख...

रायबरेली में नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग: 39 लाख की नाली में पुरानी ईंटें और घटिया मसाला, ईओ का नोटिस बेअसर – Raebareli News


आशीष कुमार श्रीवास्तव | रायबरेली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायबरेली में नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

रायबरेली के ऊंचाहार में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के बावजूद मानक विरुद्ध नाली निर्माण कार्य जारी है। वार्ड नंबर 3 मजहरगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 39 लाख रुपए की लागत से नाली का निर्माण किया जा रहा है।

रेलवे क्रॉसिंग से मस्जिद होते हुए नगर सीमा तक इंटरलॉकिंग सड़क और दोनों तरफ पक्की कवर्ड नाली बनाई जा रही है। निर्माण में पीली और पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही मसाला भी मानक के अनुरूप नहीं है।

वार्ड सभासद रेखा गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मुंशी को गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए निर्देशित किया। लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी पर अड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री के कारण नाली जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी।

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि इसी ठेकेदार ने पहले भी घटिया निर्माण कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। अधिशाषी अधिकारी सिकंदरदित्य ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। इसके बावजूद मानक विहीन कार्य जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular