छतरपुर के बमीठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है। बुधवार सुबह एक बुजुर्ग महिला को बुखार का इलाज कराने के लिए अस्पताल आना पड़ा। स्वास्थ्य केंद्र में न तो स्ट्रेचर मिला और न ही स्टाफ ने कोई मदद की।
.
महिला सद्दुपुरा गांव से 4 किलोमीटर दूर से इलाज के लिए आई थी। उसके साथ पति भी थे, जिन्हें कम दिखाई देता है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
600 रुपए की वृद्धा पेंशन मिलती है पीड़ित महिला ने बताया कि उन्हें सरकार से केवल 600 रुपए की वृद्धा पेंशन मिलती है। उनके पास बैटरी रिक्शा तक किराए के लिए पैसे नहीं हैं। उनका मकान कच्चा है, लेकिन आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। सरपंच और सचिव उनका फॉर्म भरने से मना कर रहे हैं।
मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी महिला ने कहा कि गरीबों की कोई नहीं सुनता। इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।