Last Updated:
Jhadu Ke Upay: झाड़ू केवल सफाई का साधन नहीं है, बल्कि यह माता लक्ष्मी का प्रतीक भी है. इसके सही उपयोग से धन, समृद्धि और सुख-शांति का वास होता है, जबकि गलत उपयोग से दरिद्रता और समस्याएं बढ़ सकती हैं. झाड़ू के सह…और पढ़ें
झाड़ू के वास्तु टिप्स
हाइलाइट्स
- पुरानी झाड़ू शनिवार को ही फेंकें.
- झाड़ू को पूजा कक्ष में न रखें.
- रात में झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है.
Jhadu Ke Upay: माता लक्ष्मी को झाड़ू का स्वरूप माना जाता है और इसका सही यूज हमारे जीवन में सुख-समृद्धि ला सकता है. अगर झाड़ू को सही तरीके से रखा और इस्तेमाल किया जाए तो यह आर्थिक समृद्धि का द्वार खोल सकती है. वहीं कुछ गलतियों से दरिद्रता आ सकती है. झाड़ू खरीदने, रखने और उपयोग करने के भी कुछ नियम होते हैं, जिन्हें बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है. झाड़ू को घर में कहां और किस दिशा में रखना चाहिए? झाड़ू लगाने का सही समय कौन-सा है और किन दिनों में झाड़ू खरीदना या फेंकना शुभ माना जाता है? इस बारे में बता रहे हैं वास्तु शास्त्री अनिल कुमार शर्मा.
झाड़ू लगाने और रखने के नियम
झाड़ू को हमेशा एक कोने में रखकर छुपाकर रखना चाहिए ताकि बाहरी व्यक्ति की नज़र उस पर न पड़े. इसे खुले स्थान में रखना अशुभ माना जाता है. ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में झाड़ू रखने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है, जबकि इसे दक्षिण-पश्चिम कोण में रखने से माता लक्ष्मी का वास होता है. पूजा कक्ष में झाड़ू रखना बहुत बड़ा अपशगुन होता है.
ये भी पढ़ें- क्या आप छोटी-छोटी बात पर लेते हैं तनाव, पड़ गई है नशे की लत? कहीं कुंडली में ये योग तो नहीं, जानें बचाव के उपाय
झाड़ू खरीदने का सही समय
झाड़ू खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन शनिवार होता है. अगर कोई त्योहार हो, जैसे दीपावली, तो उस दिन झाड़ू खरीदना और घर लाना अत्यधिक शुभ माना जाता है. रविवार, मंगलवार और गुरुवार को झाड़ू खरीदने से बचना चाहिए.
कब फेंके पुरानी झाड़ू?
अगर पुरानी झाड़ू खराब हो गई है तो नई झाड़ू लाने के तुरंत बाद पुरानी न फेंके. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. पुरानी झाड़ू को शनिवार के दिन फेंके. पुरानी झाड़ू को एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार के दिन भलकर भी न फेंके. इस दिन झाडू फेंकने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
झाड़ू लगाने का शुभ और अशुभ समय
शास्त्रों के अनुसार, सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है. रात में झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता आती है और आर्थिक समस्याएं बढ़ती हैं. अगर किसी कारणवश रात में झाड़ू लगाना जरूरी हो, तो कूड़ा घर के अंदर ही रखें और सुबह बाहर फेंकें.
कभी न करें ये गलतियां
- झाड़ू को कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए.
- झाड़ू को पलंग के नीचे नहीं रखना चाहिए, इससे घर में अनाज की हानि होती है और स्वास्थ्य समस्याएं आती हैं.
- शनिवार को नई झाड़ू का प्रयोग करें.
झाड़ू से जुड़े उपाय
घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही हो, तो रात में दरवाजे के बाहर झाड़ू रख दें और सुबह उसे वापस उचित स्थान पर रख दें. यह उपाय बुरी शक्तियों को दूर करता है. धन वृद्धि के लिए शुक्रवार के दिन ब्रह्ममुहूर्त में किसी मंदिर में तीन नई झाड़ू चुपचाप दान करें.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: फ्लैट खरीदने या किराए पर लेने की सोच रहे हैं? इन दिशाओं में लेने पर हो सकती है बड़ी परेशानी!
झाड़ू का अशुभ संकेत
- किसी के घर से निकलने के तुरंत बाद झाड़ू लगाना अशुभ होता है.
- अगर अचानक कोई शुभ कार्य हो और उस समय घर में झाड़ू लगाई जाए, तो इसे मृत्यु का संकेत माना जाता है.
March 19, 2025, 15:12 IST
पुरानी झाड़ू को फेंकने में न करें ये बड़ी गलती, वरना हो जाएंगे कंगाल !