महिलाएं तेज धूप में भी लंबी कतारों में खड़ी रहकर अपनी बारी का इंतजार करती हैं।
झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना में कई महिलाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए मिलने हैं।
.
धनबाद के सीओ कार्यालय में सोमवार, बुधवार और शनिवार को आवेदनों की जांच होती है। महिलाएं सुबह से ही कार्यालय पहुंच जाती हैं। तेज धूप में भी लंबी कतारों में खड़ी रहकर अपनी बारी का इंतजार करती हैं।
जांच के बाद ही तकनीकी समस्या का पता चलता है: सीओ
धनबाद के सीओ शशिकांत सिंकर के अनुसार, कागजातों में त्रुटि के कारण कई आवेदक योजना के लाभ से वंचित हैं। विभाग रोजाना सैकड़ों आवेदनों की जांच कर रहा है। कंप्यूटर पर जांच के बाद ही तकनीकी समस्या का पता चलता है।
कार्यालय में बढ़ती भीड़ से परेशानी और बढ़ी
वासेपुर रहमतगंज की कौशर खातून 7 महीने से योजना की राशि का इंतजार कर रही हैं। श्वेता कुमारी की मां और बहन को योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन उनको अभी तक राशि नहीं मिली है। सबिता खातून लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं। महिला संध्या कहती हैं कि एक बार भी राशि मिल जाती तो राहत मिलती। कार्यालय में बढ़ती भीड़ से महिलाओं की परेशानी और ज्यादा हो गई है।